27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj: बेटी की डोली से ठीक पहले उठी पिता की अर्थी, आंधी तूफान ने शादी वाले घर में मचाई तबाही 

Gopalganj : जिले के सत्यदेव बरनवाल बेटी की शादी को लेकर बहुत खुश थे. वे सुबह से ही खरीदारी में लगे थे, लेकिन किसे पता था कि ये उनकी आखिरी सुबह होगी. बाजार में खरीददारी के दौरान उनके ऊपर टहनी टूटकर गिर गई. इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Gopalganj : गोपालगंज जिले के भोरे बाजार में शनिवार की सुबह एक ऐसा हादसा हुआ जिसने शादी की खुशियों को पल भर में मातम में बदल दिया. सिसई गांव के रहने वाले सत्यदेव बरनवाल अपनी बेटी अनु की शादी की तैयारी में लगे थे. 20 अप्रैल को बेटी की बारात आने वाली थी और उसी की तैयारी के लिए सुबह-सुबह सब्जी खरीदने वो अपने दामाद दीपक बरनवाल के साथ भोरे बाजार गए थे. 

 टहनी ने ले ली पिता की जान 

वह जैसे ही बाजार पहुंचे वहां अचानक से मौसम खराब हो गया और तेज आंधी चलने लगी. उसी दौरान सब्जी मंडी में खड़े एक बड़े पेड़ की भारी टहनी टूटकर सीधे सत्यदेव और उनके दामाद पर गिर गई. इस हादसे में सत्यदेव बरनवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दामाद दीपक बुरी तरह जख्मी हो गए. दीपक को पहले स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया, लेकिन सीरियस कंडीशन देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शादी के घर में छाया मातम का साया

जिस घर में अगले दिन शादी की रौनक होनी थी, वहां अब मातम पसरा हुआ है. परिवार वाले बेसुध हैं, किसी को यकीन नहीं हो रहा कि बेटी की डोली उठने से पहले ही उसके पिता की अर्थी उठ गई. सत्यदेव बरनवाल बेटी की शादी को लेकर बहुत खुश थे. वे सुबह से ही खरीदारी में लगे थे, लेकिन किसे पता था कि ये उनकी आखिरी सुबह होगी. स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. हर कोई हैरान और दुखी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अब शादी की तैयारियों की जगह सिर्फ आंसू हैं और गहरा सन्नाटा है. (यह खबर इंटर्न श्रीति सागर ने लिखी है)

इसे भी पढ़ें: Chirag Paswan देंगे मोदी कैबिनेट से इस्तीफा! बिहार चुनाव से पहले उठा सकते हैं बड़ा कदम

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel