23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला सुपरवाइजर को बिहार के मजदूर से हुआ प्यार, गुजरात से नालंदा आकर रचाई शादी

बिहार के नालंदा में प्यार का अनोखा मामला सामने आया है. यहां के रहने वाले एक युवक से गुजराती की एक लड़की प्यार कर बैठी और उसने अपने परिवार से बगावत करके युवक से शादी की.

नालंदा, सुनील कुमार : प्रेम की कोई सीमा नहीं होती, यह कहावत नालंदा में सच साबित हुई. दरअसल, गुजरात की रहने वाली 18 वर्षीय प्रगति रतीलाल थहर और बिहार के नालंदा का रहने वाल सूरज पासवान दोनों गुजरात की एक फैक्ट्री में काम करते थे. प्रगति जहां उस फैक्ट्री में सुपरवाइजर थी वही सूरज वहां मजदूरी करता था. काम के दौरान दोनों एक दूसरे से मिले और उन्हें प्यार हो गया. लेकिन लड़की का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था. ऐसे में प्रगति ने बिहार पहुंचकर समाज और परिवार की परवाह किए बिना सूरज को अपना हमसफर बना लिया.  

महिला सुपरवाइजर का मजदूर पर आया दिल 

प्रेम कहानी की शुरुआत गुजरात की एक फैक्ट्री में हुई, जहां प्रगति ऊपरी मंजिल पर सुपरवाइजर थी और सूरज नीचे वर्कर के रूप में काम करता था. दोनों की नजरें मिलीं और बातचीत के दौरान प्यार हो गया. जब परिवार ने साथ देने से इनकार कर दिया, तो प्रगति ने सूरज के साथ जीवन बिताने का फैसला किया. प्रगति गुजरात में अपने माता-पिता को छोड़कर नालंदा के चक दिलावर गांव पहुंची, जहां सूरज के परिवार ने उसे बहू के रूप में स्वीकार कर लिया.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

घरवालों ने लड़की को बहू के रूप में किया स्वीकार

 पहले दोनों ने बिहार शरीफ के सूर्य मंदिर में शादी की और फिर व्यवहार न्यायालय में जाकर कोर्ट मैरिज भी कर ली. लड़के के पिता ने भी बहू को स्वीकार कर लिया और कहा कि वे उसे किसी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे। अब दोनों खुशी-खुशी अपने नए जीवन की शुरुआत कर चुके हैं. 

इसे भी पढ़ें : बिहार के इस जिले में बनेगा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी नीतीश सरकार

इसे भी पढ़ें : Bihar : 250 करोड़ की लागत से बिहार के इस जिले में बनेगा रेलवे स्टेशन, सुविधाओं के मामले में एयरपोर्ट को करेगा फेल

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel