24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: दरभंगा में राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, कांग्रेस सांसद ने किया खुलासा

बिहार: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रशासन से अनुमति न मिलने के बाद भी दरभंगा के आंबेडकर छात्रावास में पहुंकर छात्रों से बात की. उनके इस कदम के बाद अब जिला प्रशासन ने उनके खिलाफ BNS की धारा 163 का उल्लंघन करने के लिए FIR दर्ज किया है.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को बिहार के दरभंगा दौरे पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी. इसके बावजूद  राहुल आंबेडकर छात्रावास पहुंचे और छात्रों से बात की. वहीं, अब जानकारी सामने आ रही है कि दरभंगा जिला प्रशासन ने उनके खिलाफ BNS की धारा 163 के उल्लंघन के खिलाफ FIR दर्ज की है. इस बात की जानकारी खुद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए दी. वहीं, जब प्रभात खबर की टीम ने दरभंगा के एसएसपी को फोन किया तो इस मामले को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

दो अलग-अलग मामलों में दर्ज हुआ मुकदमा

लहेरियासराय थाना में लोकसभा के प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, बीस नामजद सहित 100 लोगों के खिलाफ दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है. सदर एसडीओ विकास कुमार व सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं अंबेडकर छात्रावास में मजिस्ट्रेट रुप में तैनात प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बहेड़ी खुर्शीद आलम के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि जिला कल्याण पदाधिकारी के आवेदन पर बीएनएस धारा 163(144) उल्लंघन के मामले में राहुल गांधी, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह एम एल सी मदन बीस नामजद सहित एक सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.

पुलिस द्वारा रोके जाने पर भड़के राहुल गांधी

पुलिस द्वारा रोके जाने पर राहुल गांधी ने कहा, “बिहार पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की. लेकिन वे मुझे रोक नहीं पाए, क्योंकि आपकी सत्ता मुझ पर नजर रख रही है. हमने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा कि आपको जनगणना करानी होगी. आपके दबाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में जाति जनगणना की घोषणा की. आपके दबाव से डरकर उन्होंने संविधान को अपने माथे पर रख लिया. लेकिन उनकी सरकार लोकतंत्र, संविधान और अल्पसंख्यकों के खिलाफ है. यह आपकी नहीं, अडानी-अंबानी की सरकार है. मैं गारंटी देता हूं कि जैसे ही भारत और बिहार में हमारी सरकार बनेगी, और जो आप चाहते हैं वो सब लागू करेंगे.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

प्रशासन ने टिप्पणी करने से किया इंकार

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर जब प्रभात खबर की टीम ने दरभंगा के एसएसपी से बात करने की कोशिश की तो बात नहीं हो पाई. कुछ देर बाद उनके ऑफिस से फोन तो आया लेकिन उधर से साफ तौर पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले जीतन राम मांझी को लगा झटका, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष जन सुराज में शामिल

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel