27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरा : तनिष्क के जिस शोरूम में हुई थी करोड़ों की लूट, उसी में लगी आग, अंदर मौजूद था स्टाफ 

आरा : जिले में तनिष्क के शोरूम में मंगलवार को भीषण आग लग गई. जिस वक्त आग लगी शोरूम में 40 कर्मचारी और ग्राहक भी मौजूद थे. 22 दिन पहले इसी शोरूम में 10 करोड़ की लूट हुई थी. बताया जा रहा है कि शोरूम के बेसमेंट में वेल्डिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान ये घटना घटी.

आरा, मिथिलेश : आरा के जिस तनिष्क शोरूम में मार्च के महीने में 25 करोड़ की लूट हुई थी. उसी में आज (मंगलवार) को आग लग गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह आग ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद जनरेटर में लगी थी. जिस वक्त आग लगी शोरूम में 40 कर्मचारी और ग्राहक भी मौजूद थे. आग लगने की जानकारी सामने आते ही सबसे पहले कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई.

‘शोरूम के बेसमेंट में चल रहा था वेल्डिंग का काम’ :  प्रत्यक्षदर्शी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- ‘शोरूम के बेसमेंट में वेल्डिंग का काम चल रहा था. इसी बीच चिंगारी निकलने से बेसमेंट में खड़ी कार में आग लग गई. धीरे-धीरे आग बेकाबू हो गई और पूरे बेसमेंट को चपेट में ले लिया है. आग लगने के कारण धुआं पूरे शोरूम के अंदर फैल गया.

मौके पर पहुंचा फायर बिग्रेड

आरा तनिष्क शोरूम में आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.

शोरूम की छत से दूसरे के घरों की छत पर कूदे लोग

आग लगने की घटना के बारे में जानकारी देते हुए सेल्समैन राहुल ने बताया- ‘सभी स्टाफ अपने-अपने फ्लोर पर कस्टमर्स से डील कर रहे थे. इसी बीच धुआं-धुआं हो गया और हालात खराब हो गए. जैसे-तैसे शोरूम से निकलकर बाहर आएं. वहीं, गहनों की खरीददारी कर रहे  उमेश कुमार सिंह ने कहा- मैं अपने परिवार के साथ गहने की खरीदारी के लिए यहां आया था. हमने अपनी दो बाइक (होंडा शाइन और अपाचे) बाहर सड़क पर पार्क की. हम लोग खरीददारी कर ही रहे थे की दुकान में धुआं फैल गया. हम लोग छत पर भागे. वहां से दूसरे मकान पर कूदकर किसी तरह जान बचाई.

इसे भी पढ़ें : पटना : देश के सबसे शक्तिशाली 100 लोगों में सीएम नीतीश 21वें नंबर पर, जानिए तेजस्वी और चिराग की रैंकिंग

इसे भी पढ़ें : बिहार के इन जिलों को मिली समर स्पेशल ट्रेन, अब बंगाल ही नहीं इन शहरों में भी जाना होगा आसान

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel