23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मछली व्यवसायी की संदेहास्पद स्थिति में मौत, घर में फंदे से लटकता मिला शव, हत्या का आरोप

Samastipur: समस्तीपुर के आजाद खां का शव पियर थाना क्षेत्र के पीपरपतिया में संदिग्ध हालत में घर के अंदर फंदे से लटका मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हर कोण से जांच शुरू कर दी है.

Samastipur News: पियर थाना क्षेत्र के पिपरपतिया चौर में एक पोखर के समीप बने एक घर से बुधवार की सुबह एक युवक का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद किया गया़ शव एस्बेस्ट्स वाले घर में गमछे के फंदे से लटक रहा था. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है़ पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका 

मृत युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के पूसा देवपार के मो. सनाउल्लाह के 29 वर्षीय पुत्र आजाद खां के रूप में की गयी है. उसके भाई अब्दुल रहमान सहित परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. परिजनों ने बताया कि आजाद करीब छह साल से पीपरपतिया में रहकर मछली पालन कर रहा था. सुबह एक परिचित ने फोन कर जानकारी दी कि उसका भाई घर में फंदे से लटका हुआ है. 

Also read: दोस्त बना कातिल, पिस्टल से सिर में गोली मार कर राहुल की ली जान

मौके पर पहुंची पुलिस 

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की़ इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. उसके बाद एसडीपीओ मनोज कुमार सिंह और फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. एसडीपीओ ने बताया कि मछली व्यवसायी का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामला आत्महत्या का है, या हत्या का, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा. पुलिस द्वारा हर पहलू पर जांच की जा रही है. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel