23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Famous Food: इन 5 खास व्यंजनों में छिपा है असली बिहारीपन, जो स्वाद, परंपरा और विरासत की हैं पहचान

Bihar Famous Food: बिहार का असली रंग इसके खानपान में झलकता है. यहां के व्यंजन न सिर्फ स्वाद में बेमिसाल हैं, बल्कि इनसे जुड़ी भावनाएं हर बिहारी के दिल में बसी होती हैं. इस स्टोरी में हम 5 खास व्यंजनों के बारे में बता रहे हैं. जिसका आप लुत्फ उठा सकते हैं.

Bihar Famous Food: अगर आप बिहार को उसकी असली पहचान से जानना चाहते हैं, तो सिर्फ उसके इतिहास और विरासत को देखने से काम नहीं चलेगा. उसकी खुशबू, उसका स्वाद और उसकी परंपरा उसके व्यंजनों में बसती है. बिहार का खानपान सिर्फ भोजन नहीं, बल्कि एक संस्कृति है, एक एहसास है, एक विरासत है जो पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है.

हर बिहारी के दिल में कुछ खास व्यंजन बसे होते हैं, जिनकी यादें बचपन से लेकर बुज़ुर्ग होने तक जुड़ी रहती हैं. सत्तू पराठा, आलू-बैंगन चोखा, घुघनी, चूड़ा मटर और खाजा. ये सिर्फ खाने के नाम नहीं, बल्कि बिहार के हर घर की रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा हैं. घर की दहलीज़ से लेकर ट्रेन के सफर तक, त्योहारों से लेकर चाय के साथ हल्की भूख मिटाने तक, ये व्यंजन बिहार की आत्मा से जुड़े हुए हैं. आइए, जानते हैं उन पांच व्यंजनों के बारे में, जो बिहार की पहचान हैं.

  1. सत्तू पराठा- बिहारी भोजन की शान

जिस तरह पंजाब में आलू पराठा हर घर में पसंद किया जाता है, वैसे ही बिहार में सत्तू पराठा एक अभिन्न हिस्सा है. भुने हुए चने के आटे (सत्तू) को मसालों, प्याज, धनिया और अचार के साथ मिलाकर पराठे में भरकर सेंका जाता है. इसे दही, अचार और हरी मिर्च के साथ परोसा जाता है. यही कारण है कि इसे बिहारी खानपान की शान कहा जाता है.

Sattu Paratha
Bihar famous food: इन 5 खास व्यंजनों में छिपा है असली बिहारीपन, जो स्वाद, परंपरा और विरासत की हैं पहचान 7
  1. आलू-बैंगन चोखा- सादगी में स्वाद का राज

अगर लिट्टी की बात हो और चोखा का जिक्र न हो, तो कहानी अधूरी लगती है. आलू-बैंगन चोखा बिहार का सबसे लोकप्रिय देसी स्वाद है, जो सादगी में लाजवाब है. इसे लकड़ी की आंच पर भुने बैंगन, टमाटर और उबले आलू को सरसों के तेल, प्याज, लहसुन और हरी मिर्च के साथ मिक्स कर बनाया जाता है. यह न केवल लिट्टी के साथ बल्कि गरमा-गरम खिचड़ी के साथ भी खूब पसंद किया जाता है.

Baingan Chokha
Bihar famous food: इन 5 खास व्यंजनों में छिपा है असली बिहारीपन, जो स्वाद, परंपरा और विरासत की हैं पहचान 8
  1. घुघनी- बिहार की स्ट्रीट फूड क्वीन

अगर आपको बिहार के असली स्वाद का अनुभव करना है, तो एक बार मटर से बनी घुघनी जरूर खाइए. यह स्नैक हर गली-नुक्कड़ पर आसानी से मिल जाता है. उबले हुए मटर में प्याज, मसाले और हरी मिर्च डालकर इसे चटपटे अंदाज में तैयार किया जाता है. शाम की चाय के साथ इसका मजा ही अलग होता है.

Ghughni
Bihar famous food: इन 5 खास व्यंजनों में छिपा है असली बिहारीपन, जो स्वाद, परंपरा और विरासत की हैं पहचान 9
  1. चूड़ा मटर- सर्दियों की पहली पसंद

सर्दियों की सुबह अगर चाय के साथ चूड़ा मटर न मिले, तो लगता है दिन अधूरा रह गया. इसे बिहार में भूजा का एक खास रूप माना जाता है, जिसमें चूड़ा को भुने हुए मटर, काजू, किशमिश और मसालों के साथ मिलाया जाता है. यह स्वाद और सेहत दोनों में भरपूर होता है.

Chura Matar
Bihar famous food: इन 5 खास व्यंजनों में छिपा है असली बिहारीपन, जो स्वाद, परंपरा और विरासत की हैं पहचान 10
  1. खाजा- बिहार की ऐतिहासिक मिठाई

बिहार का नाम सुनते ही अगर आपके मन में मिठास घुल जाए, तो इसका कारण खाजा हो सकता है. नालंदा और पटना में बेहद मशहूर यह मिठाई परतदार होती है और इसे मैदा, चीनी की चाशनी और घी से बनाया जाता है. छठ पूजा से लेकर शादियों तक, हर खास मौके पर खाजा जरूर खाया जाता है.

Khaaja
Bihar famous food: इन 5 खास व्यंजनों में छिपा है असली बिहारीपन, जो स्वाद, परंपरा और विरासत की हैं पहचान 11

Also Read: बिहार में 75 हजार परिवारों को मिला अपने सपनों का घर बनाने का अवसर, सरकार ने जारी किए 300 करोड़

हर निवाले में छिपी होती है इतिहास की एक कहानी

बिहार के ये पारंपरिक व्यंजन सिर्फ खाने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये हमारी संस्कृति, परंपरा और विरासत का अनमोल हिस्सा हैं. हर निवाले में इतिहास की एक कहानी छुपी है, हर स्वाद में अपनेपन की मिठास है. चाहे घर की रसोई हो, पटना के स्ट्रीट फूड स्टॉल हों या ट्रेन में सफर के दौरान खुलने वाला लंच बॉक्स. बिहार का स्वाद हर जगह ज़िंदा रहता है.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel