24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

534 करोड़ की कीमत से बिहार के इस जिले में बनेगी फोरलेन सड़क, सामने आया रूट चार्ट

बिहार के भागलपुर जिले में सुलतानगंज से झारखंड के देवघर तक फोरलेन सड़क बनाने के लिए राज्य सरकार ने पैसा जारी कर दिया है. यह सड़क 2028 तक बनकर तैयार होगी.

बिहार सरकार प्रदेश की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए लगातार नए-नए परियोजनाओं के लिए फंड जारी कर रही है. इसी कड़ी में नीतीश सरकार ने भागलपुर जिले के सुलतानगंज से झारखंड के देवघर की सीमा तक फोरलेन बनाने के लिए 534 करोड़ 53 लाख 59 हजार की राशि को जारी किया है. यह सड़क पहले फेज में सुलतानगंज, तारापुर, संग्रामपुर, बेलहर, कटोरिया, चांदन और दर्दमारा तक बनाया जाएगा. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है. इस सड़क के बनने के बाद सावन के महीने में देवघर जाने वाले कांवरियों को सुविधा होगी.  

Ai Image
Ai image

4 साल में बनकर होगा तैयार 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुलतानगंज-देवधर सड़क के निर्माण में चार साल का समय लगेगा.  इधर, पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) ने अभी ही तय कर दिया है कि किस वर्ष में कितनी राशि का काम कराया जाना है और कार्य कितना प्रतिशत होगा. 

टेबल चार्ट के जरिए जानिए किस साल में कितनी बनेगी सड़क

सालधनराशिकाम प्रतिशत
साल 202526.72 करोड़ रुपये5 प्रतिशत
साल 2025-26267.72 करोड़ रुपये50 प्रतिशत
साल 2026-27213.81 करोड़ रुपये40 प्रतिशत
साल 2027-2826.72 करोड़ रुपये5 प्रतिशत

क्यों बनाई जाती हैं फोरलेन सड़के?

फोरलेन ऐसी सड़कें होती है, जिसमें दोनों दिशाओं में दो-दो लेन होती हैं. इसका मतलब है कि इस सड़क पर दोनों दिशाओं में यातायात के लिए चार लेन होती हैं. फोरलेन सड़कों का निर्माण मुख्य रूप से यातायात को सुगम और तेज बनाने के लिए किया जाता है. इन सड़कों पर यातायात की गति अधिक होती है और यह यात्रियों के लिए सुरक्षित भी होती हैं. इनका निर्माण आमतौर पर राष्ट्रीय राजमार्गों और महत्वपूर्ण शहरों के बीच किया जाता है. 

भागलपुर-नवगछिया सड़क दुरुस्तीकरण के लिए फिर हुआ टेंडर

इसके साथ ही नवगछिया और भागलपुर के बीच जर्जर सड़क को ठीक करने के लिए टेंडर निकाला गया है. सड़क के दुरुस्तीकरण पर आठ करोड़ रुपये खर्च होगा. सड़क मरम्मत के लिए एजेंसी चयन के लिए एनएच विभाग द्वारा निविदा जारी की गई थी. सिंगल बिड की वजह से इसको रद कर फिर से टेंडर किया गया है. एनएच विभाग के कार्यपालक अभियंता बृजनंदन कुमार ने बताया कि नेशनल हाइवे के मरम्मत पर आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे. एक ठेकेदार द्वारा टेंडर भरने के कारण इसे रद कर री-टेंडर किया गया है.  एजेंसी चयन के बाद सड़क दुरुस्तीकरण का काम शुरू करा दिया जाएगा. 

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

इसे भी पढ़ें: Bihar: आरक्षण को लेकर आर-पार के मूड में विपक्ष और सरकार, झुनझुना लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel