24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया को अगले महीने मिलेगा टेक्नोलॉजी सेंटर का तोहफा, PM मोदी कर सकते हैं शिलान्यास

गया : जिले के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने लोगों को बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से समय मिलते ही मई या जून में खिजरसराय में टेक्नोलॉजी सेंटर का शिलान्यास किया जायेगा.

गया इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में प्रमंडलस्तरीय इंस्टीट्यूट और इंडस्ट्री मीट 2025 का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया. इस समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि उद्योग और पढ़ाई के बीच समन्वय स्थापित कर देश और राज्य के विकास को नयी दिशा दी जा सकती है. मई व जून में खिजरसराय में टेक्नोलॉजी सेंटर का शिलान्यास किया जायेगा. इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से समाय मांगा गया है. टेक्नोलॉजी सेंटर के बनने से 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा. इतना ही नहीं इस टेक्नोलॉजी सेंटर में ड्रोन बनाने के लिए भी फैसिलिटी उपलब्ध करायी जायेगी.

कार्यक्रम का उद्धाटन करते केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी
कार्यक्रम का उद्धाटन करते केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी

विशेष बुलावे पर गया आया : मांझी 

 केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि आज के युवा संस्कृति व परंपरा को बनाये रखते हुए प्राकृतिक के साथ खिलवाड़ नहीं करें. उन्होंने कहा कि विशेष बुलावे पर वह संसद के अंतिम दिन का सत्र छोड़कर कार्यक्रम में भाग लेने आये हैं. उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि पढ़-लिख कर इंजीनियर किस तरह उनके विभाग एमएसएमइ से मदद लेकर जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं.

बिहार के सभी जिलों में है इंजीनियरिंग कॉलेज

मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि बिहार एक ऐसा राज्य है जहां सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना हो चुकी है और सभी कॉलेज अपने भवन में चल रहे हैं. एक कप चाय की कीमत में बिहार सरकार इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक की शिक्षा बच्चों को दे रही है. आज बिहारी कहलाना गर्व का विषय है. उन्होंने इंडस्ट्री जगत के आये प्रतिनिधियों से अपील की कि अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर के दम पर बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज किसी से कमतर नहीं हैं और आप यहां के बच्चों को रोजगार दीजिए, ताकि उनकी प्रतिभा से आप रूबरू हो सकें और वह आपको निराश नहीं करेंगे. विगत चार वर्षों के मेहनत का फल है कि हमारे संस्थान में अब केंद्रीय मंत्री आ रहे हैं और सभी का वातावरण और स्ट्रक्चर देखने योग्य है.

इंजीनियरिंग कॉलेज को 20-20 लाख रुपये अनुदान देने की अपील

मंत्री सुमित कुमार सिंह ने केंद्रीय मंत्री से अपील की कि उन्होंने जिस तरह गया अभियंत्रण महाविद्यालय को 20 लाख रुपये का अनुदान दिया है इस तरह सभी इंजीनियरिंग कॉलेज को अनुदान देने की कृपा करें. कम से कम मगध प्रमंडल के इंजीनियरिंग कॉलेजों को तो अनुदान जरूर दें. उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों में नियमित प्रोफेसर की बहाली हो रही है और अच्छे-अच्छे फैकल्टी यहां आ रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

फ्रेंच व जर्मन भाषा में भी जल्द शुरू होगी पढ़ाई : कुलपति

मंत्री सुमित कुमार सिंह ने चाणक्य सभागार का उद्घाटन भी किया. कुलपति डॉ सुरेश कांत वर्मा ने कहा कि बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा सत्र को नियमित कर लिया गया है. फ्रेंच व जर्मन भाषा में भी यहां पढ़ाई शुरू की जायेगी, ताकि छात्रों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने यह भी कहा की स्थापना के चार वर्ष के अंदर ही बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय को बेस्ट इमर्जिंग यूनिवर्सिटी का खिताब मिल चुका है. हमारे बच्चे भी अब बाहर जाकर अच्छे संस्थानों के बच्चों से मुकाबला कर अपना स्थान बनाने में सफल रहते हैं.

इसे भी पढ़ें : BJP जो चाहती है वो करती है, संसद से पास हुआ वक्फ बिल तो छलका कांग्रेस सांसद का दर्द 

इसे भी पढ़ें : 15 अगस्त से पहले शुरू हो जायेगा बिहार का ये एयरपोर्ट, डिप्टी सीएम ने दी जानकारी

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel