22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

22 केंद्रों पर 16734 परीक्षार्थी होंगे शामिल

बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा : पुरुषों से ज्यादा महिला परीक्षार्थी

बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा : पुरुषों से ज्यादा महिला परीक्षार्थी

55 प्रतिशत महिला परीक्षार्थी होंगी शामिल

संवाददाता, गया जी.

बिहार के विभिन्न सरकारी व निजी कॉलेजों में बीएड कोर्स में नामांकन के लिए बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 मई को होगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा की ओर से आयोजित इंट्रेंस टेस्ट गया जी में 22 केंद्रों पर आयोजित होगा. इस परीक्षा में कुल 16734 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के संचालन को लेकर तैयारी की जा रही है. महिला व पुरुष परीक्षार्थियों के लिए अलग-अलग सेंटर बनाया गया है. सबसे अधिक 13 परीक्षा केंद्रों पर महिला व नौ केंद्रों पर पुरुष परीक्षार्थियों की परीक्षा ली जायेगी. इसमें 13 केंद्रों पर कुल 9194 महिला परीक्षार्थी होंगी. साथ ही 7540 पुरुष परीक्षार्थी शामिल होंगे. इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

1 दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर, 725 महिला.

2 शताब्दी पब्लिक स्कूल, 500 महिला.

3 कामता प्रसाद सिन्हा कॉलेज, 1000 महिला.

4 प्लस टू हरिदास सेमिनरी, 440 पुरुष.

5 मिर्जा गालिब कॉलेज, 1500 पुरूष.

6 ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, 625 महिला.

7 टी मॉडल इंटर स्कूल, 700 पुरुष.

8 परम ज्ञान निकेतन, 500 पुरुष.

9 प्लस टू गया हाइस्कूल, 300 पुरुष.

10 सेकेंडरी दिल्ली पब्लिक स्कूल, 300 महिला.

11 हादी हाशमी सीनियर सेकेंडरी प्ल टू स्कूल, 300 पुरुष .

12 अनुग्रह मेमाेरियल कॉलेज, 1250 महिला.

13 मीना देवी प्लस टू हाइस्कूल, 500 पुरुष.

14 गया कॉलेज 3000 पुरुष.

15 अनुग्रह कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 300 महिला.

16 जगजीवन कॉलेज, 1000 महिला.

17 माॅर्डन एकेडमी 300 पुरुष.

18 महेश सिंह यादव कॉलेज, 414 महिला.

19 ज्ञान भारती रेसिडेंसियल कॉम्प्लेक्स, 600 महिला.

20 मानव भारती नेशनल स्कूल, 480 महिला.

21 दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, 1000 महिला.

22 दिल्ली पब्लिक स्कूल, 1000 महिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel