27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amrit Bharat Train: 18 जुलाई को तीन अमृत भारत ट्रेनों का उद्घाटन, गया जंक्शन से भी चलेगी ट्रेन

Amrit Bharat Train: गया जी को पहली बार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. ट्रेन के गया आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी है, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर स्कूली बच्चों की प्रस्तुति और केंद्रीय मंत्रियों द्वारा हरी झंडी दिखाना शामिल है.

Amrit Bharat Train: गया जी के लिए पहली बार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है. शुक्रवार को मालदा टाउन से सुबह 11 बजे गोमती नगर के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. गया जी, डेहरी ऑन सोन, सासाराम और भभुआ रोड स्टेशनों के लिए पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी. इन स्टेशनों से एक और ट्रेन के माध्यम से आम लोगों के लिए वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ जाना आसान होगा.

शुक्रवार की शाम 6.35 बजे अमृत भारत एक्सप्रेस गया जी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यहां भव्य स्वागत किया जायेगा और शाह 6:40 बजे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जायेगा. अमृत भारत एक्सप्रेस के पहुंचने के पूर्व स्वागत में 5:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इस कार्यक्रम में सीनियर अधिकारियों से लेकर स्थानीय लोग शामिल होंगे. इस ट्रेन को हरी झंडी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार दिखायेंगे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

डीडीयू मंडल के सीनियर डीसीएम राजीव रंजन ने बताया कि गाड़ी संख्या 03435 अमृत भारत एक्सप्रेस पहली बार गया जी रेलवे स्टेशनके छह-सात नंबर प्लेटफार्म पर आयेगी. ट्रेन के स्वागत समारोह को लेकर सात नंबर प्लेटफाॅर्म पर पंडाल निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. आरपीएफ व जीआरपी की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों व जवानों की तैनाती की गयी है. अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन गया जी के लोगों को काफी सुविधा होगी. इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा का विकल्प मिलेगा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वे यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

11.30 बजे प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. वह सुबह लगभग 11:30 बजे बिहार के मोतिहारी जिले में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन करेंगे. इसमें एक अमृत भारत एक्सप्रेस का भी उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

कामकाज की निगरानी कर रहे सीनियर डीसीएम

गया रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस के स्वागत के लिए सात नंबर प्लेटफॉर्म पर पंडाल बनाने का काम चल रहा है. इसकी निगरानी डीडीयू मंडल के सीनियर डीसीएम राजीव रंजन कर रहे हैं. यहीं नहीं, स्थानीय स्तर पर स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, वाणिज्य पर्यवेक्षक शैलेश कुमार व अन्य अधिकारियों ने गुरुवार को निरीक्षण किया. इस दौरान कई निर्देश दिये गये हैं. ताकि, कोई चूक न रहे.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या करते हैं सीनियर डीसीएम

18 जुलाई शुक्रवार को मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ तीन अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे. इसमें गया जंक्शन होकर चलने वाली मालदा टाउन-गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है. ट्रेन के पहली बार गया जी आगमन पर रेलवे जंक्शन के सात नंबर प्लेटफॉर्म पर स्कूली बच्चों की और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायेंगे.

इसे भी पढ़ें: जमीन सर्वे पर आया सबसे बड़ा अपडेट, 1990 से 1995 तक के बीच के 50 लाख से दस्तावेज इस माह के अंत तक होंगे ऑनलाइन

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel