जिला प्रशासन ने गांधी मैदान में आकांक्षा हाट सह संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का किया आयोजन
सम्मान समारोह में संस्थागत प्रसव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तीन मुखिया सम्मानित
फोटो- गया रोशन- 175- फोटो- गया रोशन- 176-मुख्य संवाददाता, गया जी.
शहर के गांधी मैदान में आयोजित आकांक्षा हाट के परिसर में रविवार को संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी व डीएम शशांक शुभंकर ने शिरकत की. अधिकारियों ने बताया कि नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला व आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत विगत वर्ष जुलाई 24 से सितंबर 24 तक चलाये गये संपूर्णता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारी, कर्मियों व जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने का फैसला लिया था. इसके उपलक्ष्य में जिला प्रशासन ने आकांक्षी प्रखंड में चयनित प्रखंड वजीरगंज, कोच, फतेहपुर, इमामगंज के पदाधिकारी, कर्मियों व जनप्रतिनिधियों को सम्मान समारोह में सम्मानित किया है. जिलास्तर पर शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिये गये उल्लेखनीय योगदान के लिए सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जीविका, पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि आदि को सम्मानित किया गया. इस दौरान आकांक्षा हाट में आये स्थानीय उद्यमी को प्रोत्साहित करने के लिए स्टॉल के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए उनको मंच प्रदान किया गया है, ताकि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल सके. इस दौरान आकांक्षा हाट में विभिन्न स्टालों के माध्यम से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये की बिक्री भी हुई है. आकांक्षा हॉट के दौरान लगभग 3500 लोगों ने आकर कार्यक्रम को देखा व समझा और फीडबैक वॉल पर अपना फीडबैक भी दिया. धन्यवाद ज्ञापन उपविकास आयुक्त नवीन कुमार ने दिया. कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला योजना पदाधिकारी अभय कुमार सिंह की अहम भूमिका रही. डीएम ने कहा कि आकांक्षी कार्यक्रम के माध्यम आम लोगों के जीवन में बदलाव लाना है. इस कार्यक्रम में विभिन्न विकास संस्थाओं जैसे बचपन बचाओ आंदोलन से डीपीए निधि कुमारी, पिरामल फाउंडेशन से एसपीएल नीरज कुमार, गांधी फेलो उदित कुर्मी, मो मजहर रजा, एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो जयंत कुमार रवि, वंदना प्रभात, देवेश कुमार ल, मनमोहन और माइक्रोसेव कंसल्टिंग से राहुल कुमार का सराहनीय सहयोग रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है