24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक पर लदी 473 कार्टन विदेशी शराब जब्त

गया न्यूज : राजस्थान का चालक गिरफ्तार

गया न्यूज : राजस्थान का चालक गिरफ्तार

बाराचट्टी.

पश्चिम बंगाल के पंजीकरण नंबर के एक ट्रक को पुलिस में भारी मात्रा में लदे शराब के साथ जब्त किया. जब्त किये गये वाहन से पुलिस ने 473 कार्टन में रखे 4240 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि पश्चिम बंगाल के रजिस्ट्रेशन नंबर का एक मालवाहक वाहन जिस पर भारी मात्रा में विदेशी शराब लदा है के बाराचट्टी इलाके से होकर गुजरने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जीटी रोड के हरैया पुल के समीप से उक्त वाहन को जांच के लिए रुकवाया. जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि होने के बाद राजस्थान के बाड़मेर जिले के छोटन नागौर गांव के रहने वाले चालक सोनाराम को गिरफ्तार किया गया. बाद में शराब लदे ट्रक को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना लाया गया. लगभग दो घंटे तक जब्त किये गये शराब के कार्टन की गिनती की गयी. बरामद किये गये शराब शराब का अनुमानित बाजार में 15 लाख रुपये से ऊपर का बताया जा रहा है. पकड़े गये चालक सोनाराम से पुलिस को कई सुराग मिले हैं जिस पर आगे की रणनीति बनाई जा रही है. समझा जाता है की होली पर्व को लेकर तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर शराब का स्टॉप किया जा रहा है. इधर, आवश्यक पूछताछ के बाद चालक सोनाराम को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel