23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में 5.7 लाख उपभोक्ताओं को हर महीने मिल रही 125 यूनिट मुफ्त बिजली

12 अगस्त को मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे सीधा संवाद

1 लाख 70 हजार उपभोक्ताओं को पूरी तरह नि:शुल्क

फोटो- गया- संजीव- 299 व 300- फ्री बिजली का लाभ लेते व बिल दिखाते उपभोक्तासंवाददाता, गया जीजिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने जिले के अधीक्षण अभियंता और सभी कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक कर राज्य सरकार की नयी बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट बिजली नि:शुल्क देने की घोषणा की है. इसको लेकर जिले में उपभोक्ताओं को लाभ सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य हो रहा है. अधीक्षण अभियंता ने जानकारी दी कि जिले में 5 लाख 70 हजार से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक बिजली अनुदान पर मिल रही है, जबकि 1 लाख 70 हजार उपभोक्ताओं को पूरी तरह नि:शुल्क बिजली दी जा रही है. जिन उपभोक्ताओं की मासिक खपत 125 यूनिट से कम है, उन्हें शून्य खपत का बिजली बिल भेजा जा रहा है.

घर-घर जाकर पर्चे और रसीद बांट रहे कर्मी

मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है. विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं. बिजली विभाग के कर्मी घर-घर जाकर जीरो यूनिट खपत से संबंधित पर्चे और रसीदें बांट रहे हैं. योजना के अंतर्गत ऊर्जा शुल्क, फिक्स्ड चार्ज और बिजली शुल्क तीनों को माफ किया गया है. 125 यूनिट तक बिजली पूरी तरह मुफ्त होगी. यदि कोई उपभोक्ता 130 यूनिट की खपत करता है तो केवल अतिरिक्त 5 यूनिट के लिए शुल्क लिया जायेगा. बिजली खपत की गणना 30 दिनों के आधार पर की जा रही है. उदाहरण के लिए, यदि किसी उपभोक्ता का बिजली बिल 40 दिनों के लिए है और खपत 200 यूनिट है, तो अनुपात के अनुसार (125×40)÷30 = 167 यूनिट तक कोई शुल्क नहीं लगेगा. शेष 33 यूनिट पर अनुदान दर के अनुसार शुल्क लिया जायेगा. इसी प्रकार, यदि बिल अवधि 25 दिनों की है और खपत 125 यूनिट है, तो अनुपात के अनुसार (125×25)÷30 =104 यूनिट तक कोई शुल्क नहीं लगेगा.

सौर संयंत्र लगाने के लिए भी प्रोत्साहन

राज्य सरकार द्वारा 125 यूनिट के बाद भी मौजूदा बिजली अनुदान योजना जारी रहेगी. हालांकि जुलाई 2025 से पूर्व की बकाया राशि उपभोक्ताओं को देनी होगी. सभी पात्र घरेलू उपभोक्ताओं को अगले तीन वर्षों में 1.1 किलोवाट सौर संयंत्र लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जायेगा.

12 अगस्त को सीएम करेंगे सीधा संवाद

डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि 12 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यभर के विद्युत उपभोक्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे. जिले की 44 विद्युत प्रशाखाओं में से प्रत्येक में चार-चार स्थल चिह्नित किये गये हैं, जहां घरेलू उपभोक्ताओं को एकत्रित कर मुख्यमंत्री के संदेश को दिखाया जाएगा और योजना की विस्तृत जानकारी दी जायेगी. सभी उपभोक्ताओं को पंपलेट भी बांटे जा रहे हैं, जिनमें योजना की पूरी जानकारी दी गई है. डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे बड़े क्षमता वाले भवनों को चिह्नित कर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को योजना से अवगत कराया जा सके. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि एक अगस्त से ही घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को जीरो खपत से संबंधित बिजली बिल उपलब्ध करासे जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel