इमामगंज. इमामगंज थाने की पुलिस ने केन बियर की बड़ी खेप जब्त करते हुए दो महिलाओं समेत तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार दो शराब धंधेबाज वैशाली जिले के रहनेवाले है. वहीं एक धंधेबाज झारखंड के रामगढ़ जिले की रहनेवाली है. इधर इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से एक चारपहिया वाहन से बड़ी मात्रा में शराब की खेप बिहार की सीमा में घुसी है. इसी सूचना पर थाना क्षेत्र के विश्रामपुर मोड़ पर पुलिस को तैनात किया. इसी बीच चारपहिया वाहन को आते देख पुलिस ने उसे रोक कर तलाशी ली. जिसमें भारी मात्रा में केन बियर जब्त की गयी. उन्होंने बताया कि 500 एमएल का 378 केन बियर के साथ चारपहिया वाहन को जब्त कर लिया गया है. इस दौरान पुलिस ने वैशाली जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र के चकवीवी गांव के रहनेवाले नीतीश कुमार, वैंकटपुर गांव की रहनेवाली श्वेता कुमारी व झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत गोलमिला शीतलपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव की रहनेवाली सुष्मिता कुमारी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इन शराब धंधेबाजों से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है