मानपुर. भाजपा मानपुर दक्षिणी मंडल की तीन पंचायतों की संयुक्त कार्यशाला मुफस्सिल मोड़ के पास एक निजी भवन में मंडल अध्यक्ष रंजन सिंह कि अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य क्षितिज मोहन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मजबूत बूथ ही जीत का आधार है. इस बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने तथा जन-जन तक भाजपा की नीतियों को पहुंचाने के लिए बूथ सशक्तीकरण के विभिन्न पहलुओं पर निर्देश दिये. आगामी चुनावी विजय की नींव बूथ पर ही रखी है. इसलिए हमें प्रत्येक बूथ को सशक्त बनाना होगा. इस दौरान विधानसभा प्रभारी दीपक पांडे, केंद्रीय टीम से प्रशिक्षण देने आये वरुण पांडे, विशाल विश्वकर्मा, टिंकू सिंह, श्याम सिंह, अशोक कुशवाहा, सोनू कुमार, राजेश शर्मा, प्रमोद चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है