छात्रों से प्रत्यक्ष संवाद में संगठन की नीतियों व उद्देश्यों से कराया जायेगा अवगत बोधगया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मगध विश्वविद्यालय परिसर में सदस्यता कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें बोधगया क्षेत्र के सभी कॉलेजों तथा शैक्षणिक संस्थानों से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस अवसर पर आगामी सदस्यता अभियान की रणनीति, कार्य विभाजन, प्रचार-प्रसार योजना तथा संगठन विस्तार से संबंधित विषयों पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया. कार्यशाला में यह संकल्प लिया गया कि एबीवीपी इस वर्ष बोधगया में 10 हजार छात्र-छात्राओं को संगठन से जोड़ेगा. यह सदस्यता अभियान जिले के 10 प्रखंडों, सभी सरकारी एवं निजी कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, तकनीकी संस्थानों, ग्रामीण अंचलों और शहरी क्षेत्रों में समान रूप से संचालित किया जायेगा. जिला सदस्यता प्रमुख शिवम् कुमार ने कहा कि एबीवीपी का सदस्यता अभियान मात्र संख्या बढ़ाने की प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक वैचारिक आंदोलन है. हमारा उद्देश्य है कि हर छात्र तक राष्ट्रभक्ति, सामाजिक संवेदना, शिक्षा सुधार व छात्र अधिकारों की लड़ाई का संदेश पहुंचे. उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान के अंतर्गत कॉलेजों के अलावा छात्रावासों, पुस्तकालयों, कोचिंग संस्थानों और अन्य पठन-पाठन स्थलों पर विशेष सदस्यता शिविर लगाये जायेंगे, जहां छात्रों से प्रत्यक्ष संवाद के माध्यम से संगठन की नीतियों व उद्देश्यों से उन्हें अवगत कराया जायेगा. प्रांत छात्रा सह प्रमुख प्रिया सिंह ने कहा कि इस अभियान में छात्राओं, ग्रामीण छात्रों, वंचित तबकों और नयी शिक्षा नीति से जुड़ रहे नवाचारों को समझने वाले युवाओं तक प्राथमिकता से पहुंच बनायी जायेगी. महिला छात्रावासों, बालिका कॉलेजों व महिला कोचिंग संस्थानों में विशेष रूप से महिला कार्यकर्ता टीम को सक्रिय किया जायेगा. इस अवसर पर जिला प्रमुख डॉ संजीव पांडे, नगर अध्यक्ष डॉ रणविजय सिंह, विभाग संगठन मंत्री मोहित भदौरिया, प्रांत छात्रा सह प्रमुख प्रिया सिंह, सभी नगर मंत्री, कॉलेज अध्यक्ष, मंत्री एवं समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है