छात्रों को संगठन की कार्यशैली, मूल उद्देश्य व प्रमुख गतिविधियों से कराया अवगत
एबीवीपी ने स्कूल सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ, विभिन्न स्कूलों में किया विजिट फोटो-गया-हरिबंश-103 सदस्यता अभियान के दौरान एबीवीपी के सदस्य व स्टूडेंट्स
संवाददाता, गया जी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया इकाई द्वारा सोमवार को जिलेभर के 14 प्रखंडों में एक साथ स्कूल स्तर पर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया. इस अभियान के प्रथम चरण में प्रत्येक प्रखंड के एक-एक प्रमुख उच्च माध्यमिक विद्यालय को केंद्र बनाकर छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद स्थापित करने की योजना है. इस अवसर पर सदस्यता प्रमुख पवन मिश्रा ने कहा यह सदस्यता अभियान मात्र एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रनिर्माण के महान उद्देश्य से जुड़ा प्रयास है. एबीवीपी छात्र जीवन के माध्यम से युवा पीढ़ी में राष्ट्रीय चेतना, सामाजिक उत्तरदायित्व और शैक्षिक जागरूकता का संचार करती है. गया जिले में एबीवीपी का लक्ष्य है कि प्रत्येक विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान और गांव तक संगठन की वैचारिक पहुंच बनायी जाये. ताकि हर छात्र देशहित के लिए सोचने और कार्य करने की दिशा में आगे बढ़ सके. अभियान के तहत एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर छात्रों को संगठन की कार्यशैली, मूल उद्देश्य व प्रमुख गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया. छात्रों ने न केवल रुचि दिखायी, बल्कि काफी संख्या में मौके पर ही सदस्यता ग्रहण कर संगठन से जुड़ने का संकल्प लिया. हर प्रखंड में स्थानीय इकाइयों द्वारा प्रभारी व संयोजक के द्वारा स्कूलों में सदस्यता शिविर लगाये गये. इन शिविरों में छात्र-छात्राओं ने संगठन से जुड़ने के लाभ, सामाजिक उत्तरदायित्व और नेतृत्व क्षमता जैसे विषयों पर परिचर्चा भी की. बताया कि सदस्यता अभियान के अगले चरण में कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों और ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क अभियान चलाया जायेगा, ताकि संगठन की पहुंच हर शिक्षार्थी तक बन सके. एबीवीपी गया की जिला इकाई ने इस पूरे अभियान को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए एक विशेष कार्य योजना तैयार की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी