शेरघाटी. शेरघाटी थाने की पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि 12 मई को बार-भरारी गांव के रहने वाले शंकर साह के खिलाफ घर पर चढ़कर गाली गलौज करने लगे. मना करने पर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज किया गया. पुलिस ने पीड़ित के शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की. मामले का जांच पदाधिकारी संतोष कुमार को बनाया गया. जांच के उपरांत पीड़ित के द्वारा लगाया गया आरोप सही प्रतीत हुआ. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है