जीबीएम कॉलेज : मनोविज्ञान विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर कार्यशाला का आयोजन
फोटो-गया-हरिबंश-102 व 103 कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य व अन्यसंवाददाता, गया जी.
गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग की ओर से प्रभारी प्राचार्य प्रो डॉ सहदेब बाउरी की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रीति शेखर व डॉ शुचि सिन्हा ने छात्राओं को नशा सेवन व नशीली दवाओं की तस्करी जैसी समस्याओं से अवगत कराया. सुश्री शेखर ने नशा सेवन के दुष्परिणामों को सविस्तार समझाते हुए युवाओं को नशा सेवन से दूर रहने की बात कही. डॉ शुचि सिन्हा ने नशा सेवन को हृदय तथा फेफड़े के रोग, कैंसर और मानसिक बीमारियों में बढ़ोतरी के लिए जिम्मेदार ठहराया. प्रभारी प्राचार्य डॉ सहदेब बाउरी ने कहा कि नशा सेवन तन और मन दोनों को क्षति पहुंचाता है. नशा हमें शारीरिक और मानसिक रूप से असंतुलित कर डालता है. युवतियों को शराब सेवन व नशीले पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए. अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने कहा कि समाज में अधिकतर अपराध नशे की हालत में ही घटित होते हैं. नशे की हालत में हम होश में नहीं रहते और अपराध कर बैठते हैं. नशे से किसी भी समस्या का हल नहीं निकलता, बल्कि बढ़ जाता है. सुंदर, स्वस्थ, अपराधमुक्त समाज के लिए नशामुक्ति को अति आवश्यक बताया. राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ शगुफ्ता अंसारी ने नशा मुक्ति अभियान के इस वर्ष के थीम ब्रेक द साइकिल पर चर्चा कर मादक द्रव्यों के सेवन के चक्र को तोड़ने की बात कही. समाज को नशामुक्त बनाने के लिए चलेगा अभियानडॉ प्रियंका कुमारी ने एनएसएस की ओर से भी समाज को नशामुक्त बनाने के लिए अभियान चलाये जाने की बात कही. पीआरओ डॉ रश्मि ने बताया कि कार्यशाला में प्रतिभागी छात्राओं को अवसाद, मानसिक स्वास्थ्य व तनाव परीक्षण का प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में प्रो अफशां सुरैया, डॉ जया चौधरी, डॉ पूजा, डॉ पूजा राय, डॉ अमृता घोष, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ प्यारे माँझी, डॉ सुरबाला कृष्णा, डॉ विजेता लाल, डॉ वीणा जायसवाल, डॉ फातिमा, डॉ नुद्रतुन निसां, डॉ आशुतोश कुमार पांडेय, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ फरहीन वज़ीरी, डॉ दीपिका, डॉ सपना पांडे, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है