23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया से सप्ताह में दो दिन चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, पहले दिन 10 हजार से अधिक रुपये की टिकट बिके

Amrit Bharat Express: गया जंक्शन होकर चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस अब मालदा टाउन और गोमतीनगर के बीच सप्ताह में दो दिन चलेगी. यह ट्रेन तेज गति, सस्ती यात्रा और बेहतर सुविधाओं के साथ यात्रियों को राहत देगी. पहले ही दिन टिकट बुकिंग में जबरदस्त उत्साह देखा गया है.

Amrit Bharat Express: गया जंक्शन होकर गुजरने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब मालदा टाउन और गोमतीनगर के बीच सप्ताह में दो दिन चलायी जायेगी. पूर्व-मध्य रेलवे, दीनदयाल उपाध्याय मंडल के सीनियर डीसीएम राजीव रंजन ने इसकी पुष्टि की है. इस ट्रेन के शुरू होते ही यात्रियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. पहले दिन ही 10 हजार रुपये से अधिक की टिकट बुकिंग हुई है.

कहां- कहां रुकेगी

अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन मालदा टाउन से प्रत्येक गुरुवार और गोमतीनगर से प्रत्येक शुक्रवार को किया जायेगा. गाड़ी संख्या 13435 मालदा टाउन से गोमतीनगर हर गुरुवार को रात 7:25 बजे मालदा टाउन से रवाना होकर यह ट्रेन शेखपुरा, नवादा, तिलैया, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, वाराणसी, अयोध्याधाम, अयोध्या कैंट होते हुए अगले दिन 3:40 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी.

वहीं, गाड़ी संख्या 13436 गोमतीनगर से मालदा टाउन हर शुक्रवार शाम 6:40 बजे गोमतीनगर से प्रस्थान कर यह ट्रेन अयोध्या कैंट, वाराणसी, डीडीयू, गया, नवादा, भागलपुर होते हुए शनिवार 4:40 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.

हाइ स्पीड यात्रा, वंदे भारत से सस्ता किराया

अमृत भारत एक्सप्रेस को वंदे भारत की तुलना में किफायती और सुविधाजनक ट्रेन बताया जा रहा है. ट्रेन में जनरल और स्लीपर श्रेणियां उपलब्ध होंगी, जिससे मध्यम वर्ग को विशेष लाभ मिलेगा. यह ट्रेन तेज गति से लंबी दूरी की यात्रा को सुगम बनायेगी।

ट्रेन को प्रतिदिन चलाने की मांग

ग्रैंड कार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जैन ने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस एक सराहनीय पहल है. इसमें जनरल और स्लीपर कोच होने से आम जनता को काफी राहत मिलेगी. हमारी मांग है कि इस ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन किया जाये, जिससे और अधिक यात्रियों को सुविधा मिल सके. इस विषय में संबंधित रेलवे अधिकारियों से बातचीत की जायेगी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

यात्रियों में उत्साह, गया को मिलेगा सीधा लाभ

गया जंक्शन से होकर इस ट्रेन के गुजरने से गया सहित आसपास के जिलों के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा. खासकर धार्मिक नगरी अयोध्या और पूर्वी उत्तर प्रदेश के शहरों तक अब यात्रा अधिक सहज हो सकेगी. गौरतलब है कि अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन एक नयी उम्मीद की तरह सामने आया है. रेलवे के इस कदम से जहां यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी, वहीं गया जंक्शन की भूमिका भी और महत्वपूर्ण हो जायेगी.

इसे भी पढ़ें: Chandan Mishra Patna: एक साल में 6 मर्डर, ऐलान करके हत्या करता था चंदन मिश्रा, जानें पूरी कुंडली

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel