डोभी. कोठवारा बाजार स्थित अशोक कुमार के मकान परिसर में आधुनिक तकनीक से युक्त नये वर्जन से चलनेवाली एटीएम का उद्घाटन बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव कुमार ने फीता काटकर किया. इस मौके पर लोन प्रबंधक मुकेश कुमार व रणधीर कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. एटीएम के शुभारंभ होने से बैंक के ग्राहकों को नकदी की निकासी करने में सुविधा मिलेगी. शाखा प्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि कि वक्रांगी का लक्ष्य वित्तीय, सामाजिक और डिजिटल समावेशन को बढ़ावा देना है. खासकर वंचित और कम सुविधा प्राप्त आबादी के लिए. यह कंपनी एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है