Atri Vidhan Sabha Chunav News 2025: गयाजी. कभी लालू यादव पर सवर्णों के विरोध में ‘भूरा बाल साफ करो’ के नारे लगाने के आरोप लगते थे. हालांकि वह लगातार ऐसे नारे से इनकार करते हैं, लेकिन एक बार फिर उनके समर्थक खुले मंच से ऐसे नारे लगा रहे हैं. साथ ही यह आह्वान करते हैं कि ‘भूरा बाल साफ करने का समय आ गया है.’ वहीं, अब इसको लेकर सियासी बवाल मचना तय है. गयाजी में अतरी से आरजेडी विधायक रंजीत यादव उर्फ अजय यादव की मौजूदगी में ‘भूरा बाल साफ करो’ का नारा लगाते रहे. सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी आपत्ति भी जता रहे हैं.
आरजेडी विधायक की सभा में लगे विवादित नारे
पिछले दिनों अतरी विधानसभा के सीढ़ पंचायत के शिवाला पर आरजेडी विधायक रंजीत यादव के नेतृत्व में धरना दिया जा रहा था. उस धरने में पंचायत भवन के खेल मैदान को दूसरे स्थान पर बनाए जाने का विरोध हो रहा था. इसी दौरान सभा में सहोडा पंचायत की मुखिया फोटो देवी के पति मुनारिक यादव को संबोधन करने का मौका मिला तो उसने लालू यादव का जिक्र करते हुए भूरा बाल साफ करो का नारा लगा दिया. सहोडा पंचायत की मुखिया फोटो देवी के पति मुनारिक यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का जिक्र करते हुए कहा कि कभी हमारे नेता भूरा बाल साफ करो की बात करते थे, सही कहते थे. वह आगे कहते हैं कि अब समय आ गया कि सच में भूरा बाल को साफ कर दिया जाए. वहीं इस दौरान वहां मौजूद तमाम लोगों ने नारे के बाद खूब ताली बजाई, किसी ने भी उसका विरोध नहीं किया.
विधायक ने झाड़ा पल्ला
हालांकि अतरी विधायक रंजीत यादव ने इस बयान से अपना पल्ला झाड़ लिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सभी लोगों की पार्टी है. ऐसे नारे लगाने वाले व्यक्ति का आरजेडी से कोई संबंध नहीं है. वह खुद इस बयान की निंदा करते हैं. रंजीत यादव ने कहा, “भूरा बाल साफ करो का नारा जिस व्यक्ति ने दिया है, उसका राजद से कोई ताल्लुकात नहीं है. हम इस तरह के बयानों की भर्त्सना करते हैं. हमारी पार्टी सभी जाति-धर्म के लोगों की है. इधर, मामला वायरल होने के बाद भी मुनारिक यादव अपने बयान पर कायम हैं और कहते हैं, “मैं पूछना चाहता हूं कि शुरू में लालू यादव हमारे लालू जी जो कहते थे कि भूरा बाल साफ करो. अब वही समय आ गया है कि फिर भूरा बाल साफ करो.”
Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट