बोधगया में जनवादी लेखक संघ का राज्य सम्मेलन का हुआ समापन
वरीय संवाददाता, बोधगया.
जनवादी लेखक संघ, बिहार का 11वां राज्य सम्मेलन का प्रतिनिधि सत्र रविवार की सुबह आरंभ हुआ व इस सत्र की अध्यक्षता डॉ नीरज सिंह, विजय कुमार सिंह एवं शाह जफर इमाम ने की. प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन नलिन रंजन सिंह ने किया. प्रतिनिधि सत्र में लेखकों, पत्रकारों और कवियों पर किये जा रहे हमले पर घोर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार की घोर निंदा की गयी. इस सत्र में पदाधिकारियों का चुनाव हुआ, जिनमें डॉ नीरज सिंह अध्यक्ष व विजय कुमार सिंह, शाह जफर इमाम, डॉ राजेंद्र शाह, कमर शिवानी, कृष्णचंद्र चौधरी, प्रोफेसर अलखदेव प्रसाद अचल उपाध्यक्ष चुने गये. साथ ही विनिताभ सचिव तथा उप सचिव के लिए अनिल अनल, मार्कण्डेय, अरुण अभिषेक चुने गये. कोषाध्यक्ष के लिए कुलभूषण गोपाल चुने गये. संरक्षक मंडल में डॉ नंदकिशोर नंदन, जगदीश नलिन, शैवाल, आलोक धनवा, अनंत कुमार सिंह, श्रीराम तिवारी चुने गये. स्वागताध्यक्ष अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है