24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेलागंज, खिजरसराय, परैया व टनकुप्पा प्रखंडों को मिला प्रभारी बीइओ

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद रिक्त होने के फलस्वरूप कार्यहित में बीइओ के रिक्त पदों पर नियमित/वैकल्पिक व्यवस्था करना

गया जी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद रिक्त होने के फलस्वरूप कार्यहित में बीइओ के रिक्त पदों पर नियमित/वैकल्पिक व्यवस्था करना है. इसी के तहत जिले में बेलागंज, खिजरसराय, परैया व टनकुप्पा प्रखंडों में बीइओ के रिक्त पदों पर जिले के विभिन्न पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति (वित्तीय अधिकार सहित) अतिरिक्त प्रभार बीइओ के रूप में की गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मुरारी गुप्ता ने सोमवार को चारों प्रखंडों में बीइओ के अतिरिक्त पदभार के लिए पत्र जारी किया. इसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा अनन्या को प्रखंड बेलागंज व खिजसराय का बीइओ के रूप में अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता) अतिरिक्त प्रभार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (पीएमपोषण योजना) सैयद तारिक सज्जाद को परैया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व बाराचट्टी बीइओ अशोक कुमार को टनकुप्पा बीइओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. सभी को दो दिनों के अन्दर अतिरिक्त प्रभार आवंटित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर योगदान कर प्रभार का आदान-प्रदान करते हुए प्रभार प्राप्ति से संबंधित प्रभार प्रतिवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी ऑफिस को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel