23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेलागंज-लक्ष्मीपुर सड़क निर्माण कार्य शुरू

ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बेलागंज-लक्ष्मीपुर सड़क निर्माण कार्य मंगलवार से शुरू हो गया. इसका शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि अनिल कुमार ने नारियल फोड़ कर किया.

बेलागंज. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बेलागंज-लक्ष्मीपुर सड़क निर्माण कार्य मंगलवार से शुरू हो गया. इसका शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि अनिल कुमार ने नारियल फोड़ कर किया. सात करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस 10 किलोमीटर लंबी सड़क से प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों को लाभ मिलेगा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे. सांसद प्रतिनिधि अनिल कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार के नेतृत्व में बिहार में चहुंमुखी विकास हो रहा है. ग्रामीण सड़क और राजमार्गों के निर्माण में नया कीर्तिमान स्थापित हो रहा है. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेश शर्मा ने बताया कि बेलागंज विधानसभा में एक दिन में 174 किलोमीटर ग्रामीण सड़क का शिलान्यास हुआ है, जो विकास के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने इस कार्य के लिए स्थानीय सांसद व विधायक के प्रयास को सराहनीय बताया. मौके पर हम नेता मनीष शर्मा, समाजसेवी बबून जी, राजेंद्र राम, जितेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया बसंत यादव, राजेश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel