27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News: गया-पटना समेत इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी भारत गौरव ट्रेन, सात ज्योतिर्लिंग के कर सकेंगे दर्शन

Gaya News: भारतीय रेलवे ने भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 12 दिन और 13 रात चलेगी. पटना के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि यह ट्रेन श्रद्धालुओं बेहतर अनुभव देगी. आइये जानते हैं यह ट्रेन कब चलेगी और टिकट बुकिंग कैसे कर सकेंगे.

Gaya News: IRCTC की ओर से भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन 31 मई को धनबाद से खुलेगी. धनबाद से खुलने के बाद हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और डीडीयू सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं को ट्रेन की सुविधा मिलेगी.

कितने दिन का सफर होगा

पटना के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने इस संबंध में बताया कि 12 रात और 13 दिन का सफर है. इस सफर के दौरान लोगों को उजैन्न, श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी सांईं बाबा दर्शन, त्र्यंबकेश्श्वर ज्योतिर्लिंग पुणे, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग सहित अन्य के दर्शन कराये जायेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

टिकट संबंधी जानकारी

राजेश कुमार ने बताया कि 31 मई से लेकर 12 जून तक भ्रमण कराया जायेगा. ग्रुप में टिकट खरीदनेवालों में प्रत्येक व्यक्तियों को 750 रुपये की छूट होगी. स्लीपर क्लास में सफर करनेवालों 23 हजार 575 रुपये प्रत्येक व्यक्ति को शुल्क देना होगा. गया के लोगों के लिए भारत गौरव स्पेशल ट्रेन में सफर करने के लिए गया में एक स्पेशल काउंटर खोला गया है. लोगों को आइआरसीटीसी की बेबसाइट या 8595937731 8595937732 पर कॉल करके टिकट की बुकिंग करनी होगी.

इसे भी पढ़ें:  ‘मुसहर जाति का नेता बनेगा RJD का राष्ट्रीय अध्यक्ष’, पूर्व सीएम ने तेजस्वी यादव को क्यों कही ये बात

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel