Bihar Crime: गया जी में बदमाशों ने नगर निगम के सफाई कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने युवक के सिर में गोली दागी है. मिली जानकारी के अनुसार उसके 3 साल पहले लव मैरिज करने से लड़की का भाई नाराज था. इसी मामले को लेकर उसने अपने दोस्त के साथ मिल कर हत्या किया है. मृतक का नाम मनीष मांझी (25) बताया गया है. मामला शहर के डेल्हा थाना इलाके की है.
मौके पर हुई मौत
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि रात के वक्त पांच की संख्या में आए अपराधियों ने रास्ते से ही युवक को उठा लिया और फिर एक गली में ले जाकर उसके सिर में तीन गोली मार दी. गोली लगने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
गली में ले जाकर मारी गोली
मृतक के भाई का आरोप है कि युवक की हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि बैरागी के विक्की, विकास ने उनके भाई को मारा है. ये लोग जबरदस्ती भाई को गली में लेकर गए और वहां उसे गोली मार दी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आरोपियों की तलाश जारी
इस संबंध में डेल्हा थाना के थानाध्यक्ष देवराज इंद्र ने कहा कि देर रात मनीष मांझी नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मामले की जांच हर बिंदु पर की जा रही है और अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में गंगा दिखा रहा रौद्र रूप, लगातार बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई चिंता