Bihar Crime: बिहार के गयाजी को धर्मनगरी कहा जाता है. इसी धर्मनगरी से रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. मामला जिले के मानपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. जहां एक पिता पर उसकी ही बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया गया. पिता अपनी 13 साल की बेटी को बार-बार प्रताड़ित करता था. जिसके बाद यह मामला पुलिस के पास पहुंचते ही आरोपी पिता की गिरफ्तारी कर ली गई. इतना ही नहीं, 13 साल की लड़की ने अपना फूफा पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाया. जिसके बाद शिकायत दर्ज कर ली गई है और अब फूफा की तलाश में पुलिस जुटी है. इधर, इस मामले के उजागर होने के बाद सनसनी फैल गई.
ये है पूरा मामला…
पूरे मामले को लेकर बताया जा रहा है कि, यह घटना 11 जून की रात से जुड़ा है. दुष्कर्म की वारदात को 13 साल की बेटी ने कैमरे में कैप्चर कर लिया. इसका वीडियो लड़की ने फूफा के पास भेज दिया. जिसके बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी मिली और गंभीरता दिखाते हुए आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. इसके बाद लड़की का बयान भी दर्ज किया गया. जो शिकायत की गई उसके मुताबिक, लड़की के पिता उस पर आरोप लगाता था कि, उसका फूफा के साथ अवैध संबंध है. इसे हथियार बनाकर पिता अपनी बेटी का एक साल से यौन शोषण कर रहा था.
आरोपी फूफा की पुलिस को तलाश
इसके अलावा यह भी बताया गया कि, लड़की के फूफा ने पिता से बचाने में उसकी मदद की. लेकिन, फूफा ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. इधर, इस घटना के सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई. कई तरह की बातें की जा रही है. एक लड़की को उसके परिवार वाले ही हवस का शिकार बना रहे हैं. आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं आरोपी फूफा फरार है. जिसके बाद पुलिस खोजबीन में जुटी है.