27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: गया में ससुर ने फोड़ी बहू की दोनों आंखें, विवाद के बाद घुसेड़ दिया नुकीला हथियार

Bihar Crime: खाना देने को लेकर हुए विवाद के बाद ससुर ने बहू की दोनों आंखें फोड़ दीं. यह घटना गया जिले की है. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि आरोपी ससुर घटना के बाद से फरार है.

Bihar Crime: खाना देने को लेकर हुए विवाद के बाद ससुर ने बहू की दोनों आंखें फोड़ दीं. यह घटना गया जिले की है. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि आरोपी ससुर घटना के बाद से फरार है. उसकी तलाश में जुटी पुलिस जगह-जगह छापेमारी अभियान चला रही है.

खाना खिलाने को लेकर हुआ था विवाद

गया जिले के रौशनगंज थाना इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां, खाना खिलाने को लेकर हुए विवाद में एक ससुर ने अपनी बहू की दोनों आंखें फोड़ दी. गंभीर रूप से घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि आरोपी ससुर घटना के बाद से फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

नाराज ससुर ने बहू पर किया हमला

पीड़िता की पहचान गया जिले के रौशनगंज थाना इलाके के इटवा की रहने वाली लालो देवी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता का खाना खिलाने को लेकर ससुर से विवाद हो गया था. उसी दौरान गुस्साए ससुर ने महिला पर हमला कर दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

फरार आरोपी की तलाश जारी

बताया जा रहा है कि गुस्से में लाल आरोपी ससुर ने लालो देवी की आंखों में नुकीला हथियार घुसेड़ दिया. इस घटना में उसकी दोनों आंखें फूट गईं. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ससुर मौके से फरार हो गया. बुरी तरह जख्मी महिला को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी ससुर की तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी, फोटो खींचने के बहाने ऐसे चुराते थे गहने

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel