Bihar Crime : गयाजी. बिहार के गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र से चार वियतनामी नागरिकों को मारपीट और हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई बोधगया पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर की गई. गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी वियतनाम के अलग-अलग इलाकों के निवासी हैं, जो फिलहाल बोधगया में रह रहे थे. इनमें वान सांग, वन कांन सन्ह, तृण थान ह्यू और वान त्वां हुंनह शामिल हैं.
बोधगया की शांति में पड़ रहा खलल
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सभी पर वादी ले अन्ह तूआन ने बोधगया थाने में गंभीर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने इन चारों युवकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था. बताया गया कि पिछले कुछ महीनों से बड़ी संख्या में वियतनामी युवक-युवतियां बोधगया आए हुए हैं, जिनमें से कई यूट्यूबर हैं. इसी समुदाय में आपसी विवाद और हिंसक झगड़ों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही थीं, जिससे बोधगया की शांतिपूर्ण छवि प्रभावित हो रही थी.
पिछले दिनों हुई थी मारपीट
सिटी एसपी रामानन्द कुमार ने बताया कि इन यूट्यूबरों के आपसी संघर्ष के कारण एक वियतनामी नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और विदेशी नागरिकों की गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद कुछ और लोगों पर कार्रवाई संभव है.
Also Read: Bihar Politics: मंडल युग में 15 वर्षों से एक अदद विधायक बनने को संघर्ष कर रहा बीपी मंडल का परिवार