24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गयाजी में फल्गु नदी ने मचाई तबाही, तेज बहाव में बहे पिता-पुत्र, 18 लोगों का रेस्क्यू

Bihar Flood: गया में लगातार बारिश के कारण फल्गु नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से बड़ा हादसा हो गया. बुधवार देर रात सिक्स लेन पुल के पास सो रहे 20 लोग बाढ़ के तेज बहाव में फंस गए. ग्रामीणों और SDRF की मदद से 18 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन एक पिता-पुत्र नदी में बह गए हैं. दोनों की तलाश जारी है.

Bihar Flood: बिहार के गया जिले में मानसून की दस्तक के बाद लगातार बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. फल्गु नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार देर रात करीब 3 बजे नदी के सिक्स लेन पुल के नीचे अचानक पानी का बहाव तेज हो गया, जिससे नीचे सो रहे 20 लोग तेज धार में फंस गए. ये सभी खानाबदोश बताए जा रहे हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले फल्गु किनारे अस्थायी डेरा डाला था.

18 लोगों का रेस्क्यू, पिता-पुत्र तेज बहाव में बहे

लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और जान की परवाह किए बिना बचाव कार्य में जुट गए. गुरुवार सुबह 4 बजे से SDRF और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो करीब साढ़े सात बजे तक चला. इस दौरान 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि डेढ़ साल का बच्चा मिराज और उसका पिता जितेंद्र राठौर नदी की तेज धार में बह गए. दोनों की तलाश में SDRF की टीम जुटी हुई है.

ज्यादातर लोगों को सुरक्षित निकाला गया

ADM गयाजी कुमार पंकज ने कहा कि “ज्यादातर लोगों को SDRF और ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया है. लापता लोगों की खोज जारी है, जैसे ही अपडेट आएगा, साझा किया जाएगा.” वहीं, मुफ्फसिल पुलिस इंस्पेक्टर एसके द्विवेदी ने पुष्टि की कि लापता दो लोगों में एक बच्चा और उसका पिता शामिल हैं.

बाढ़ में मवेशी भी बहे

स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात जब सूचना मिली, तो मोहल्ले के कई लोग मौके पर पहुंचे और मिलकर रेस्क्यू शुरू किया. बाढ़ में कई मवेशी भी बह गए हैं. प्रशासन फिलहाल लापता लोगों की तलाश और राहत कार्यों में जुटा है.

Also Read: बिहार में डूबने से दो सगी बहनें समेत 9 लोगों की मौत, 4 मासूमों ने भी गंवाई जान

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel