Bihar News: गया जिले के टिकारी-पंचानपुर मार्ग पर कॉलेज मोड़ के निकट एक बरगद के पेड़ की शाखा टूटने से दो लोगों की दबकर मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. घटना शुक्रवार को दोपहर की है. मृतकों की पहचान टिकारी प्रखंड के शिवनगर पंचायत के डीहुरी गांव निवासी नागेंद्र पासवान और पिंटू पासवान के रूप में हुई है.
पूजा का सामान लेकर लौट रहे थे घर
मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं. परिजनों का कहना है कि दोनों गांव के ही एक अन्य युवक बजरंगी पासवान के साथ टिकारी बाजार से पूजा का सामान लेकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटी है. जानकारी मिली है कि इस घटना में एक अन्य बाइक सवार कसमा निवासी अजीत कुमार भी घायल हुए हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों के सहयोग से मशीन से पेड़ काटकर हटाने का काम कर रही है ताकि, शव को बाहर निकालना संभव हो सके.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने टिकारी-पंचानपुर मार्ग को जाम कर दिया है. इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद सहित पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर जाकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार में कैपिटल एक्सप्रेस में लूटपाट, न्यू जलपाईगुड़ी से पटना आ रही थी ट्रेन