27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में धीरेंद्र शास्त्री ने महिलाओं को लेकर कह दी ये बड़ी बातें, करेंगे 160 किमी की पदयात्रा, जानें मायने

Bihar News: बिहार के बोधगया में बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने भक्तों को काथा सुना रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने 160 किलोमीटर यात्रा करने की बात कही है. धीरेंद्र शास्त्री ने कथा के दौरान कहा कि हमारा उद्देश्य यह है कि हिंदुओं की बेटी-बहन पर अत्याचार नहीं हो.

Bihar News: बिहार के बोधगया में बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने भक्तों को काथा सुना रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने 160 किलोमीटर यात्रा करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि नककटों ने वैष्णव धर्म को बर्बाद करने के लिए तिरूपति महाराज के प्रसाद में मछली तेल मिला दिया. देश में अब शांति नहीं बल्कि सनातनी क्रांति लाने की आवश्यकता है. इससे देश से जात-पात छुआछूत का भेदभाव मिटेगा.

धीरेंद्र शास्त्री ने कथा के दौरान कहा कि हमारा उद्देश्य यह है कि हिंदुओं की बेटी-बहन पर अत्याचार नहीं हो. पाल घर जैसा कांड दुबारा देखने को नहीं मिले. देश में रामायण नहीं जलाई जाए. बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जैसा व्यवहार हुआ, वैसा भारत में नहीं हो. बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री की पद यात्रा 21 से लेकर 29 नवंबर तक 160 किलोमीटर की होगी. इस दौरान वे गांव-गांव तक जायेंगे. सबको गले लगाएंगे.

Also Read: झारखंड के CM हेमंत सोरेन आएंगे बिहार, पप्पू यादव के पिता के निधन पर आयोजित सभा में होंगे शामिल

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- 56 हजार की पर्ची तो बहुत छोटी रकम

धीरेंद्र शास्त्री अपने भक्तों के पूर्वजों का पिंडदान कराने और उन्हें भागवत कथा सुनाने के लिए गया के बोधगया से 5 किलोमीटर दूर सम्बोधि रिट्रीट में रुके हैं. आज उनके कथा का दूसरा दिन है. उन्होंने बीती रात अपने भक्तों को कथा भी सुनाई. पर्ची कटवाने वाले भक्तों की एंट्री पर अपनी सफाई भी दी. कहा कि 56 हजार की पर्ची तो बहुत छोटी रकम है.

56 लाख की होती तो हम कुछ सोचते भी. लोगों के बीच अफवाह फैलाने का काम किया जा रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमारे लिए सभी भक्त समान हैं. यह अलग बात है कि यहां आने वाले भक्तों के लिए अलग व्यवस्था की गई है. जिसमें काफी खर्च होता है और कोई मसला नहीं है.

ये वीडियो भी देखें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel