Bihar News: गया जिले में डोभी-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेलागंज बाईपास के चंदौती मोड़ पर एक सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई. मृतक छात्रों की पहचान पड़रिया गांव निवासी शमशेर (14) और खड़गपुर गांव निवासी मो. फरहान (12) के रूप में हुई है. घटना बुधवार सुबह की है.
आरोपी चालक फरार
जानकारी मिली है कि दोनों छात्र साइकिल से बेलागंज के एक निजी स्कूल में पढ़ने जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने इन्हें धक्का मार दिया. इस घटना में दोनों छात्र बुरी तरह जख्मी हो गए. इसके बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाकर बेलागंज थाने की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेलागंज लेकर गई. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को परिवार के हाथों सौंपा दिया. मामले की जांच में जुटी पुलिस फरार चालक की खोजबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ें: अब पेड़ खुद बताएंगे अपनी विशेषता: पटना जू में पेड़ों पर लगे QR कोड देगी रोचक जानकारी