23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गयाजी में गश्त कर रही पुलिस की जीप गड्ढे में पलटी, ASI समेत महिला सिपाही की हालत गंभीर

Bihar Police: गयाजी जिले में रविवार सुबह डायल 112 की पुलिस जीप गश्त के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. हादसे में महिला सिपाही समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल महिला सिपाही को ANMCH गया रेफर किया गया है. जांच जारी है.

Bihar Police: बिहार के गयाजी जिले में रविवार सुबह डायल 112 की पुलिस गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. यह हादसा गोपीमोड़-गुरपा मुख्य सड़क पर वृंदावन जंगल के पास सुबह करीब 10:15 बजे हुआ. हादसे के वक्त पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी.

महिला सिपाही की हालत गंभीर

इस दुर्घटना में जीप सवार एएसआई पवन कुमार और महिला सिपाही सपना कुमारी घायल हो गईं. महिला सिपाही की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद ANMCH गया रेफर कर दिया गया. वहीं ASI पवन कुमार का इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया गया.

एयरबैग खुलने से टली बड़ी अनहोनी

हादसे के दौरान जीप का एयरबैग समय पर खुल गया, जिससे किसी की जान जाने से बच गई. ड्राइवर को भी हल्की चोटें आईं। हादसे में जीप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

SSP ने दिए जांच के आदेश

गया SSP आनंद कुमार ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों का इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं. फिलहाल पुलिस यह भी देख रही है कि गाड़ी में किसी तकनीकी खामी या सड़क की स्थिति के कारण तो दुर्घटना नहीं हुई.

Also Read: दरभंगा-मुंबई अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट 1 जुलाई से शुरू, जानिए शेड्यूल और कितना होगा किराया

पुलिस महकमे में खलबली

इस हादसे की खबर मिलते ही गया पुलिस महकमे में खलबली मच गई. आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हादसे के वक्त टीम किसी आपराधिक सूचना पर इलाके में गश्त कर रही थी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel