24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लुटुआ जंगल से बरामद हुई एके-47 की 65 गोलियां, Bihar STF ने बड़ी साजिश को किया नाकाम

Bihar STF: गया जिले के लुटुआ थाना क्षेत्र के भुसिया जंगल में पुलिस और एसटीएफ को सर्च अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है. जंगल में छिपाकर रखे गए एके-47 राइफल के 65 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

Bihar STF: गया जिला के लुटुआ थाना क्षेत्र के भुसिया जंगल में शनिवार को चलाये गये सर्च अभियान के दौरान पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों द्वारा जमीन में छिपाकर रखे गये एके-47 राइफल के 65 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं.

क्या बोले लुटुआ थानाध्यक्ष

इस संबंध में लुटुआ थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर केंद्रीय सुरक्षा बल, जिला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम जंगलों में तलाशी अभियान चला रही थी. इसी क्रम में भुसिया जंगल से एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल में छिपाकर रखे गये कारतूस बरामद किये गये. सभी कारतूस अत्याधुनिक एके-47 राइफल के हैं.

बड़ी कामयाबी

थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामदगी की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है और आगे की कार्रवाई जारी है. उन्होंने आशंका जतायी कि नक्सलियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की मंशा से इन कारतूसों को छिपाकर रखा था. समय रहते सुरक्षा बलों ने इसे बरामद कर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. यह बरामदगी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पप्पू शर्मा ने यह भी बताया कि सरकार की सख्त नीति और केंद्रीय सुरक्षा बलों की सतर्कता के कारण क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों में काफी हद तक कमी आयी है. फिर भी नक्सली अब भी जंगलों में छिपाकर रखे गए हथियार, मैगजीन, कारतूस, आइइडी, वायर, पुलिस वर्दी जैसी सामग्रियों का उपयोग करने की कोशिश में रहते हैं. लेकिन, सुरक्षा बल लगातार उनके ठिकानों की पहचान कर इस तरह की सामग्रियों को जब्त कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले राजद में बड़ा फेरबदल, सुधाकर को किसान तो कुशवाहा को मिली युवा प्रकोष्ठ की कमान

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel