24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया में SIR का काम हुआ पूरा, लाखों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटे, मतदाता सूची में 90 हजार से अधिक मृतकों के भी थे नाम

Bihar Voter List Revision: गया जिले में भारत व राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्य पूरा हो गया है. जांच के दौरान हजारों मृत, स्थानांतरित और डुप्लीकेट वोटरों की पहचान हुई है. एक सितंबर तक दावे-आपत्ति के आवेदन स्वीकार होंगे.

Bihar Voter List Revision: भारत व राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गया जिले के 3,262 मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है. इसमें कुल 31,47,156 मतदाताओं की पहचान और विवरणों का भौतिक सत्यापन BLO द्वारा किया गया.

90,742 मृत मतदाता चिन्हित

पुनरीक्षण के दौरान 90,742 ऐसे मतदाता मिले जिनका निधन हो चुका है. इनके नाम सूची से हटाए गए हैं. इसके अलावा 25,348 मतदाता अपने पते पर नहीं मिले, जबकि 96,139 मतदाता जिले से बाहर चले गए हैं.

डुप्लिकेट एंट्री वाले 33 हजार मतदाताओं की सूची अलग से तैयार

प्रशासन को 33,434 ऐसे मतदाताओं की जानकारी भी मिली जिनके नाम दो अलग-अलग जगहों पर दर्ज थे. इन मामलों में सुधारात्मक कार्रवाई की जा रही है ताकि आगामी चुनाव में पारदर्शिता बनी रहे.

1 सितंबर तक दावा और आपत्ति के लिए खुले हैं दरवाज़े

गया डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि जिन लोगों के नाम गलती से सूची से हटे हैं या अब तक नहीं जुड़े हैं, वे 1 सितंबर तक आवेदन दे सकते हैं. सभी राजनीतिक दलों को अद्यतन सूची सौंपी जा चुकी है, ताकि समय रहते सुधार हो सके. यह गहन पुनरीक्षण कार्य आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रशासन का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदान अधिकार से वंचित न रह जाए.

Also Read: बिहार में इस एयरपोर्ट के लिए खोज ली गई 229 एकड़ जमीन, पर्यटकों के लिए भी आयी खुशखबरी

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel