गुरुआ. गुरुआ प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मियों ने बुधवार को नौ सूत्री मांगों को लेकर लगातार दूसरे दिन भी काला-बिल्ला लगाकर काम किया. प्रखंड के कर्मी विक्की कुमार व ब्लॉक नाजिर दिव्यांशु राज ने बताया कि नौ सूत्री मांगों को लेकर बिहार सरकार को लिखित आवेदन भी दिया है. इसके बावजूद सरकार उस पर कोई विचार नहीं कर रही है. सरकार हमलोग का बहाली जिलास्तरीय किया था. लेकिन, अब उसे राज्यस्तरीय कर रही है, जो बिल्कुल नहीं होना चाहिए. वहीं 19 सौ ग्रेड पेय को बढ़ाकर 28 सौ करना चाहिए .यदि सरकार हमलोग का मांग पूरा नहीं किया तो हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकती है. इस मौके पर कर्मचारी अजय कुमार, देवेंद्र कुमार, निरंजन कुमार, विक्की राज, दिव्यांशु कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है