23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एससी-एसटी एक्ट में फंसे बोधगया सीओ, केस दर्ज

बसाढ़ी गांव के शिवा रविदास की शिकायत पर बोधगया थाने में दर्ज हुआ मामला

बसाढ़ी गांव के शिवा रविदास की शिकायत पर बोधगया थाने में दर्ज हुआ मामला

वरीय संवाददाता, बोधगया.

बोधगया के अंचल अधिकारी पर बोधगया थाने में एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. बोधगया अंचल क्षेत्र के बसाढ़ी गांव के रहने वाले शिवा रविदास की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. इस मामले में शिकायतकर्ता ने बोधगया सीओ के साथ ही बसाढ़ी गांव के ही अन्य नौ लोगों को भी आरोपित बनाया है. शिकायतकर्ता शिवा रविदास ने सरकार द्वारा उन्हें प्रदत परवाने की जमीन पर गांव के ही लोगों द्वारा कब्जा नहीं होने देने व उक्त जमीन से रास्ता निकालने और उसे मुर्दघट्टी की जमीन बताये जाने का उल्लेख करते हुए कहा है कि उन्हें इसे लेकर डराया जा रहा है व इसमें बोधगया के सीओ का भी संरक्षण प्राप्त है. शिकायतकर्ता शिवा रविदास ने बोधगया सीओ पर आरोप लगाया है कि सीओ ने उनसे कुछ कागजात पर हस्ताक्षर भी करा लिया है और वह उनके खिलाफ भी भविष्य में प्रयोग किया जा सकता है. शिकायतकर्ता ने इस संबंध पहले विशेष न्यायालय, अनुसूचित जाति- जनजाति में शिकायत की व न्यायालय के आदेश पर गया के एसएसपी ने बोधगया थाने में केस दर्ज करने का निर्देश दिया. इसके बाद 12 जुलाई को बोधगया थाने में केस दर्ज किया गया. इसमें बोधगया सीओ महेश कुमार के साथ ही अन्य नौ लोगों को आरोपित बनाया गया है. इस संबंध में बोधगया डीएसपी सौरव जायसवाल ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है व उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी. केस दर्ज होने के संबंध में बोधगया सीओ ने पूछे जाने पर कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel