गया जी. नगर प्रखंड के घुठिया पंचायत स्थित दुर्वे गांव से सावन की अंतिम सोमवारी पर बोलबम यात्रा निकाली गयी. श्रद्धालुओं ने प्रमोद प्रताप, विनोद कुमार, राहुल कुमार, विकास कुमार, आदित्य कुमार, राजेश कुमार, रौशन कुमार, गुड्डी देवी, पूजा देवी, राजमति देवी, सरस्वती देवी व अन्य ने गंगा नदी से जल भरकर देवघर बाबा शिव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव को जल अर्पित किया. यात्रा में महिलाओं, पुरुषों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. घुठिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आदित्य कुमार ने सभी श्रद्धालुओं का गर्मजोशी से स्वागत किया और सुखद व सुरक्षित यात्रा की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है