27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Burning Train: बर्निंग ट्रेन बनने से बची कोलकाता एक्सप्रेस, पहिए से निकली आग से मच गया हड़कंप

Burning Train: घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने सभी ट्रेनों के ब्रेक सिस्टम की तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि वे किसी भी असामान्य स्थिति की जानकारी तुरंत रेल अधिकारियों को दें. रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Burning Train: गयाजी. गयाजी में रविवार की रात कोलकाता एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल ट्रेन के एस-1 कोच में ब्रेक बैंडिंग के कारण पहिए से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं. जानकारी मिलने पर रेल कर्मियों की तत्परता से आग को बुझाया गया. इस दौरान टनकुप्पा स्टेशन पर आधे घंटा तक कोलकाता एक्सप्रेस रुकी रही. गया-कोडरमा रेलखंड गया-कोडरमा रेलखंड पर करीब रात 8 बजे की घटना है.

यात्रियों में मची अफरा-तफरी

जानकारी के मुताबिक ट्रेन के पहिए में लगी आग की लपटें देख यात्रियों ने शोर मचाना शुरू किया. इसके साथ ही यात्रियों ने टीटी और रेलकर्मियों को जानकारी दी. इसके बाद ट्रेन को रोककर आग को बुझाया गया. इस दौरान घबराए यात्री सामान लेकर ट्रेन से उतरने लगे. देखते ही देखते कई बोगियों से लोग नीचे उतर गए. हालांकि बाद में स्थिति पर काबू पा लिया गया. ट्रेन आधे घंटे से ज्यादा देर तक रुकी गई. ब्रेक बैंडिंग के चलते ये घटना हुई. हालांकि वक्त रहते आग को बुझा लिया गया. और एक हादसा टल गया. एक यात्री ने बताया, ‘जैसे ही पहिए से आग की लपटें निकलीं, यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.’ इस सजगता और रेलकर्मियों की तत्परता के चलते एक संभावित त्रासदी टल गई.

पहिए से आग की लपटें निकलता देख डरे यात्री

टनकुप्पा स्टेशन के पास जब यह घटना हुई, तो यात्रियों ने ट्रेन के पहिए से आग की लपटें निकलती देखी. घबराए यात्रियों ने तुरंत शोर मचाना शुरू किया और टीटी सहित रेल कर्मचारियों को सूचना दी. जैसे ही ट्रेन रोकी गई, कई यात्री अपना सामान लेकर बोगियों से उतरने लगे. थोड़ी देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन स्थिति पर जल्द ही नियंत्रण पा लिया गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह घटना ‘ब्रेक बैंडिंग’ यानी ब्रेक के जाम हो जाने के कारण हुई. जाम ब्रेक से पहियों में तेज घर्षण हुआ, जिससे गर्मी बढ़ी और आग लग गई.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में बारिश के बीच सताएगी उमस वाली गर्मी, अगले चार दिनों तक मौसम रहेगा जानलेवा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel