23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब जंक्शन पर चलते-फिरते भी ले सकेंगे टिकट, यात्रियों के लिए खुशखबरी

Gaya News: लोकल ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए नया जुगाड़ निकला हैं. इससे लाखों लोगों को फायदा होगा.

Gaya News: गया रेलवे स्टेशन से लोकल ट्रेन में सफर करनेवाले रेलयात्रियों के लिए एक खास खबर है. अब यात्रियों को अनारक्षित टिकट खरीदने के लिए टिकटघर में लाइन लगने की जरूरत नहीं है. क्योंकि गया रेलवे स्टेशन पर चलते-फिरते यात्रियों को हैंडहेल्ड डिवाइस के माध्यम से अनारक्षित टिकट मिलेगा. यह सुविधा रविवार से शुरू कर दी गयी है.

सीनियर डीएसपी ने क्या बताया

यात्रियों को चलते-फिरते टिकट देने के लिए गया जंक्शन पर दो मोबाइल काउंटर खोले गये हैं. इस संबंध में सीनियर डीएसपी सुधांशु रंजन ने बताया कि अब यात्रियों को अनारक्षित टिकट खरीदने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. अब टीटीइ के द्वारा या फिर स्टेशन एरिया में मौजूद रेलकर्मी हैंडहेल्ड डिवाइस से टिकट बनाकर यात्रियों को दे देंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

टिकट खरीदने में होगी आसानी

टिकटिंग व्यवस्था में विस्तार करते हुए गया जंक्शन पर नयी “मोबाइल UTS” सुविधा की शुरुआत की गयी है. इसके माध्यम से स्टेशन पर यात्री मोबाइल यूटीएस मशीन के साथ तैनात रेलकर्मी से चलते-फिरते आसानी से टिकट प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा स्टेशनों पर परंपरागत टिकट काउंटर, एटीवीएम के साथ-साथ यूटीएस मोबाइल एप से टिकट की सुविधा पहले से मौजूद है. यह एक आधुनिक और सुविधाजनक तरीका है. जिससे यात्रियों को टिकट खरीदने में आसानी होगी.

इसे भी पढ़ें: गया रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों का रूट बदला, इस वजह से देर से चली महाबोधि एक्सप्रेस

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel