गया जी. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में विश्व पर्यावरण दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. स्काउट्स व गाइड की छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और ‘प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें’ विषय पर पोस्टर बनाये. मानवी भदानी और शिवांगी कुमारी की कलाकृतियां सर्वश्रेष्ठ रहीं. मुख्य अतिथि प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता का स्वागत स्काउट स्कार्फ पहनाकर किया गया. वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये पौधों का विद्यालय के सभी छात्र, शिक्षक व कर्मचारी मिलकर पौधारोपण किया. ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में कुछ विद्यार्थियों ने अपनी मां के साथ पौधा लगाया. प्राचार्य ने वृक्षों के महत्व और प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला. सभी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों की देखभाल का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है