गया जी. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप 2025 का शुभारंभ मंगलवार को विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया. प्राचार्य अपने संबोधन में भारतीय भाषाओं की देश की विविधता एवं सांस्कृतिक एकता में उनके योगदान पर चर्चा की. भारत की भाषा एवं सांस्कृतिक विविधता हमारी राष्ट्रीय धरोहर है. जिसे सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप में विभिन्न गतिविधियों द्वारा विद्यार्थियों के बीच साझा किया जायेगा. उनमें राष्ट्रीय एकता समरसता की भावना विकसित की जायेगी. इस कैंप में कक्षा छठी, सातवीं व आठवीं के लगभग 60 छात्र छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्वलित करके किया गया. छात्राओं द्वारा एक भव्य नृत्य का भी आयोजन किया. तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षक शाहिद हुसैन ने उर्दू भाषा का इतिहास, इसकी संरचना व इसकी उपयोगिता पर चर्चा की. राम रतन पासवान व उषा कुमारी ने मनोरंजन गतिविधियों से बच्चों में भाषायी कौशल के प्रति रुचि को बढ़ाया. समर कैंप को लेकर विद्यार्थियों में गजब का उत्साह देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है