इमामगंज. इमामगंज थाना क्षेत्र के विशुन बिगहा गांव का टोला निमिया टांड़ शुक्रवार की रात दिल्ली पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प होने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि इस खबर की पुष्टि पुलिस अधिकारी नहीं कर रहे है. इधर सूत्रों ने बताया कि विशुन बिगहा गांव का टोला निमिया टांड़ में शुक्रवार की रात दिल्ली पुलिस सिविल ड्रेस में किसी को गिरफ्तार करने आयी थी. सिविल ड्रेस में रहने के कारण ग्रामीण पुलिस को नहीं पहचान सके और दोनों के बीच झड़प हो गयी. जिसमे चारपहिया वाहन के साइड का शीशा टूट गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है