23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में नहीं हो सकता संपूर्ण कचरा उठाव

गया न्यूज : होली की छुट्टी के बाद पहले दिन कम पहुंचे मजदूर

गया न्यूज : होली की छुट्टी के बाद पहले दिन कम पहुंचे मजदूर

गया.

होली पर्व समाप्त होने के बाद नगर निगम का काम काफी बढ़ गया है. होली में कर्मचारियों की छुट्टी रहने के चलते शहर में जगह-जगह कचराें का ढेर लग गया है. छुट्टी के बाद पहले दिन नगर निगम में सफाईकर्मियों की उपस्थिति बहुत कम रही. इसके चलते ढंग से कचरे का उठाव भी हर जगह से नहीं हो सका है. इतना ही नहीं, कचरा उठाव नहीं होने के चलते कई जगहों पर लोग कचरे में आग तक लगा दिये हैं. सोमवार की सुबह वार्ड 41 की पार्षद गली में ही कचरे के ढेर में आग लगी पायी गयी. लोगों ने बताया कि नगर निगम से कचरा उठाव नहीं होने के चलते बहुत ही बदतर स्थिति आ गयी है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

इधर, नगर निगम के स्वच्छता पदाधिकारी मोनू कुमार ने बताया कि छुट्टी के बाद पहले दिन सफाईकर्मी कम संख्या में पहुंचे. इसके बाद भी नगर निगम से प्रयास किया गया है कि कचरे का उठाव हो जाये. मंगलवार तक हर जगह से कचरे का उठाव कर लिया जायेगा. अब कचरा जलाने, कचरा अन्यत्र फेंकने आदि पर फाइन करने की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जल्द ही फाइन करने वाली टीम को वार्डों में उतारा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel