गया जी. जनवादी लेखक संघ बिहार का 11वां दो दिवसीय राज्य सम्मेलन दो व तीन अगस्त को बज्रबोधि सोसायटी, मोचारिम (बोधगया) में आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर ‘समकाल और रचनाकारों का दायित्व’ विषय पर विचार गोष्ठी, कवि सम्मेलन-सह-मुशायरा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. पटना की नाट्य संस्था ‘प्रेरणा’ द्वारा नाटक और जनगीत की प्रस्तुति भी की जायेगी. सम्मेलन में जनवादी लेखक संघ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ संजय कुमार, पत्रिका ‘स्वाधीनता’ के संपादक राम अहलाद चौधरी, डॉ नलिन रंजन सिंह (लखनऊ), डॉ महेंद्र प्रताप सिंह (वाराणसी) और डॉ अली इमाम खान प्रमुख वक्ता होंगे. सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ नीरज सिंह करेंगे जबकि संचालन बिहार राज्य सचिव कुमार विनीताभ करेंगे. कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से हिंदी, उर्दू और अन्य भाषाओं के लेखक-प्रतिनिधि भाग लेंगे. यह जानकारी संघ के अरविंद कुमार सिन्हा व कृष्ण चंद्र चौधरी ने संयुक्त रूप से दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है