22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News: बिहार के गया में सनसनीखेज वारदात, मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या

Crime News: बिहार के गया जिले में मॉर्निंग वॉक पर निकले 61 वर्षीय बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी गई. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना डुमरिया थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव की है.

Crime News: बिहार के गया जिले में रविवार सुबह एक बुजुर्ग की हत्या से हड़कंप मच गया. डुमरिया थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव में मॉर्निंग वॉक पर निकले 61 वर्षीय डोमन यादव की गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना को अपराधियों ने घर से कुछ ही दूरी पर अंजाम दिया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.

गमछे से मुंह बांधा, फिर उतारा मौत के घाट

जानकारी के मुताबिक, मृतक जब सुबह टहलने निकले थे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें दबोच लिया. अपराधियों ने गमछे से उनका मुंह बांध दिया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक के बेटे रामलाल यादव ने बताया कि उनके पिता का गांव के कुछ लोगों के साथ जमीन विवाद चल रहा था और इसी पुरानी रंजिश के कारण हत्या की गई.

नक्सली रिश्तेदारी से भी जुड़ सकता है मामला

मृतक डोमन यादव नक्सली नितेश यादव उर्फ इरफान यादव के चाचा थे, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, वहीं, गांव में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है.

एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड जुटे जांच में

घटना की सूचना मिलते ही डुमरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से सुराग जुटाए जा रहे हैं. इमामगंज के एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी और मामले की गहन जांच की जा रही है.

इलाके में बढ़ा तनाव, पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

हत्या के बाद इलाके में आक्रोश बढ़ रहा है. पुलिस ने गांव में गश्त बढ़ा दी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी से ही भय का माहौल खत्म हो सकेगा.

Also Read: बिहार के दरभंगा में मंदिर से लौट रहे लोगों पर पथराव, इलाके में तनाव के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel