Crime News: गयाजी. बिहार में बुधवार की सुबह-सुबह एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. वारदात गयाजी जिले की है. गया जी के मानपुर में युवक की पीट-पीट कर हत्या की गई है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में हुई वारदात से वहां सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों पर ही युवक की पिटाई करने का आरोप लगा है. गांव के 26 वर्षीय रौशन कुमार की पीट-पीट कर हत्या हुई है.
हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं
बताया जाता है कि हत्याकांड के बाद मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए हैं. पीड़ित परिवार के लोग हत्या के विरोध में पुलिस के समक्ष हंगामा कर रहे हैं. इधर पुलिस ग्रामीणों को समझने में जुटी है. परिजन शव उठाने का विरोध कर रहे हैं और शव को हटाने नहीं दे रहे हैं. युवक की पीट-पीट कर इतनी बेरहमी से हत्या क्यों की गई है. अभी इसके बारे में स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.