23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : गुरुआ बाइपास सड़क अब भी अधूरी, ट्रैफिक जाम बना विकराल समस्या

स्कूल जाने वाले बच्चों, अस्पताल जाने वाले मरीजों और दैनिक यात्री सबसे ज्यादा प्रभावित

गुरुआ. गुरुआ बाजार की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम का स्थायी समाधान मानी जाने वाली बाइपास सड़क का सपना अब भी अधूरा है. हर दिन बाजार में भारी वाहनों की बेरोकटोक आवाजाही के कारण लंबा जाम लग जाता है, जिससे आम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. खासतौर पर स्कूल जाने वाले बच्चों, अस्पताल जाने वाले मरीजों और दैनिक यात्री सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. बाजार के मुख्य मार्ग पर सुबह से शाम तक ट्रैफिक ठहर जाता है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो जाता है. स्थानीय लोगों द्वारा वर्षों से बाइपास सड़क निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई जमीन पर दिखाई नहीं दी है. पूर्व विधायक राजीव नंदन दांगी और वर्तमान विधायक विनय कुमार यादव ने इस दिशा में प्रयास जरूर किये, लेकिन परियोजना अभी भी फाइलों में सिमटी हुई है. विधायक ने बताया कि बाइपास सड़क के लिए डीपीआर तैयार कर ली गयी है. अब केवल विभागीय फंड की स्वीकृति का इंतजार है. लेकिन जब तक बजट नहीं मिलेगा, तब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सकता. बरसात में और बिगड़ जाती है स्थिति

इधर, बरसात के मौसम में बाइपास मार्ग की हालत और भी खराब हो जाती है. प्रस्तावित मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो जाता है, जिससे उस रास्ते से वाहनों का आवागमन असंभव हो जाता है. नतीजतन, भारी वाहन फिर से मुख्य बाजार की ओर मुड़ जाते हैं और जाम की समस्या और भी गंभीर हो जाती है. लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही फंड स्वीकृत होकर निर्माण कार्य प्रारंभ होगा, जिससे गुरुआ को ट्रैफिक जाम से स्थायी राहत मिल सकेगी और बाजार को नया विस्तार भी मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel